“IPO क्या है? लिस्टिंग गेन और 2025 IPO परफॉर्मेंस”

IPO क्या होता है :-

आईपीओ (IPO)  का अर्थ होता है इनिशियल पब्लिक ऑफर यानि जब कोई कंपनी प्रथम बार अपने को किसी भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराती है तो वह आईपीओ को बाजार में लाती है। अब इसका क्या मतबल है, चलिए विस्तार से जानते है पूरा मामला क्या है। जब हम व्यापार या बिज़नस (Business) की बात करते है तो मूलतः तीन तरीकों से होता है।

  1. एकल व्यापार (Proprietorship) 
  2. साझेदारी (Partnership)
  3. कंपनी (Company)

ऊपर दिए गए व्यापार के प्रकार से सभी लोग परिचित है। फिर भी एक बार संक्षेप में जान लेते है। सबसे पहले एकल व्यापार में एक ही मालिक होता और व्यापार छोटा होता है। दूसरा साझेदारी कम से कम दो और अधिक से अधिक 13 लोग साझेदार हो सकते है।

सब से अन्तिम है कंपनी जिसमें साझेदार के लिए कोई लिमिट नहीं है। कंपनी मुख्यता दो प्रकार की होती है। प्राइवेट कम्पनी और पब्लिक कम्पनी।

जैसा कि आपसब को पता ही कि एकल व्यापार में कम पूँजी की आवश्कता होती है। साझेदारी में अधिक पूँजी की आवश्कता होती है और सबसे ज्यादा पूँजी की आवश्कता कंपनी में होती है।

भारत में कम्पनी दो प्रकार की होती है-

प्राइवेट कंपनी में केवल मालिक पैसा लगते है या बैंक आदि से लोन लेकर पैसा लगते है, दूसरी  पब्लिक कम्पनी(Public Company) इसमें जनता का पैसा लगता है, और यहीं से आईपीओ (IPO) की शुरूआत होती है।

अब आईपीओ (IPO) से पहले थोडा पब्लिक कम्पनी को समझ लेते है। जैसा कि आप जानते है कि कंपनी बनाने में बहुत पैसों की आवश्कता होती तो इन पैसों का इंतजाम तीन तरीकों से होता है कि कम्पनी के मालिक अपना पैसा लगाए या किसी दोस्त रिश्तेदार से पैसा मांग कर लगाए दूसरा तरीका है कंपनी बैंक से लोन (Bank Loan) ले, चूँकि बैंक से लोन तो ब्याज (Interest) पर मिलेगा और अभी कंपनी बनी नहीं है और न ही माल बनाना शुरू हुआ है और न ही कोई बिक्री शुरू हुई है। मगर बैंक लोन का ब्याज तो शुरू हो जाता है अब बिना कमाई के ब्याज कैसे भरे!

अब बात आती तीसरे तरीके की जो है लोगों से पैसा लेना, यानि लोगों को पैसे के बदले में कंपनी में हिस्सा देना। इसमें कंपनी को क्या फायदा, सबसे बड़ा फायदा इस पैसे पर कोई ब्याज नहीं देना होता है और चूँकि कंपनी अभी ब्याज देने की स्थिति नहीं है तो यह कंपनी के आम के आम और गुठलियों के दाम (win win situation) स्थिति  होती है क्योंकि पैसे भी मिल गए और ब्याज भी नहीं देना पड़ा।

आईपीओ (IPO) क्यों लाया जाता है (Needs of an IPO):-

यदि किसी कंपनी को आम पब्लिक से अपनी कम्पनी के लिए पैसा चाहिए तो अपनी कम्पनी को किसी भी एक या दोनों एक्सचेंज NSE या BSE पर अपने को रजिस्टर कराना होता है इस प्रोसेस को पूरा करने के लिये कम्पनी को आईपीओ (IPO) पड़ता है। इस आईपीओ को लाने के लिये कम्पनी को SEBI से मंजूरी लेनी होती और बहुत सारे वैधानिक कार्यवाही पूरी करनी पड़ती और सेबी के संतुष्ट होने पर कम्पनी अपना आईपीओ (IPO) लाती है।

कम्पनी को मान लीजिए 100 करोड़ की आवश्यकता है तो वह 100 रुपए वाले 1 करोड़ शेयर का आईपीओ (IPO) ले कर आएगी। अब इस कम्पनी में 10,000 रुपये निवेश (Investment)करना चाह रहे है तो कम्पनी के 100 शेयर मिलंगे।

कुछ रोचक तथ्य

कई बार जिस दिन कोई IPO लिस्ट होता उसी दिन 20-50 % तक यहांतक कि और भी अधिक लाभ दे देता है। इसको ही लिस्टिंग गेन (Listing Gain) कहते है.

कौन सा आईपीओ (IPO) ले:-

  1. हमेशा अच्छी कम्पनी का आईपीओ ले।
  2. आईपीओ में आवेदन करने से पहले कम्पनी की पूरी जानकारी लेले।
  3. हमेशा Mainboard के आईपीओ ले SME में अप्लाई ना करें।
  4. आईपीओ के लिए कई Demat अकाउंट से अप्लाई करें।

पिछले एक माह में आईपीओ ने कैसा परफॉर्म किया है आइये देखते है।

कंपनी का नाम Listing Date Listing Gain / Loss (approx.)
Highway Infrastructure 12 Aug 2025 ↑ 67.1 % (BSE), ↑ 64.3 % (NSE)
Regaal Resources 20 Aug 2025 ↑ 38.24 %
Patel Retail 26 Aug 2025 ↑ 17.65 % (initial), बाद में ↓ 5 % correction
Shreeji Shipping Global 26 Aug 2025 ↑ 7.14 %
Vikram Solar 26 Aug 2025 ↑ 1.81 % initial, later rally to ↑ 7 %
Gem Aromatics 26 Aug 2025 ↓ 2.49 % (loss)
LGT Business Connextions (SME) 26 Aug 2025 ↓ 20 % (loss)
Studio LSD (SME) 25 Aug 2025 ↓ 20 % (loss)
Mahendra Realtors & Infrastructure (SME) 20 Aug 2025 ↓ 20 % (loss)
BlueStone Jewellery 19 Aug 2025 ↓ 1.35 % (loss)
Aaradhya Disposal 11 Aug 2025 ↓ 5 % (loss)

 

इस प्रकार आप देख सकते है कि पिछले एक महीने आये आईपीओ ने कैसा प्रदर्शन किया है SME वाले आईपीओ में नुकसान होने की संभावना रहती है Mainboard श्रेणी में अच्छे लाभ की संभावना दिखाती है।

यदि आप IPO इन्वेस्टमेंट करना चाहते तो आज ही अपना Demat Account ANGELONE में खोले। लिंक नीचे दिया गया है।

Open a Demat Account

1 thought on ““IPO क्या है? लिस्टिंग गेन और 2025 IPO परफॉर्मेंस””

Leave a Comment